भाजप ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने पटना में घोषणा पत्र जारी किया, घोषणा पत्र की थीम 5 सूत्र 1 लक्ष्य 11 संकल्प रखी है। भाजपा ने कुल 19 लाख नए रोजगार पैदा करने की बात कही है।
भाजपा के 11 संकल्प
1. कोरोना का मुफ़्त टिका मुहैया कराएंगे
2. 3 लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे
3. आईटी सेक्टर में 5 लाख से ज्यादा रोजगार
4. 50,000 करोड़ से 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी स्वावलंबी
5. 1 लाख युवाओं को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी
6. 2024 तक दरभंगा एम्स का संचालन
7. 2022 तक गरीबों के लिए 30 लाख मकान
8. हिंदी भाषा में मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत तकनीकी शिक्षा
9. दूध उत्पादन की नई यूनिट लगाई जाएगी
10. मछलियों के उत्पादन में बिहार बनेगा नंबर वन राज्य
11. मक्का, फल, सब्जी, चूड़ा, मखान, पान, मसाला, शहद, औषधीय पौधों के लिए सप्लाई चेन
घोषणा पत्र जारी करने के बाद भाजपा की नेता निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 15 सालों के दौरान बिहार के बजट में कई गुना की बढ़ोतरी हुई है। 15 साल पहले बिहार का सालाना बजट 23 हजार करोड़ रुपए होता था जो अब बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। 2005 में बिहार की जीडीपी सिर्फ 3 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 11.3 प्रतिशत हो गई है। बिहार में अब कृषि विकास की दर 2.35 प्रतिशत से बढ़कर 8.5 प्रतिशत हो गई है और प्रति व्यक्ति आय भी बढ़कर 43000 रुपए हो गई है। 15 सालों के दौरान बिहार में उद्योगों का भी तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री ने 16 साल में हर वादे पूरे किए। बिहार में 100 प्रतिशत बिजली उत्पादन का लक्ष्य पूरा। लोकडौन में बैंकों के ज़रिए सहायता पहुँचाई , गरीबों के खाते में ₹500 प्रति महीना पहुँचाई।