फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान धार्मिक भावनाएं भड़काई गईं, फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला और झंडा जलाया गया था। इस दौरान वक्ताओं ने आपत्तिजनक भाषण भी दिए थे। प्रदर्शन का आयोजन करने वाले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।

आरिफ मसूद पर शिकंजा कसता जा रहा है। आरिफ मसूद के कॉलेज पर गुरुवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। यह करवाई चार अवैध हिस्सों को लेकर करी गयी है। इससे पहले बुधवार को भोपाल के तलैया थाने में आरिफ मसूद और छह अन्य लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। यह मामला धर्म संस्कृति समिति के एक पदाधिकारी डॉ दीपक रघुवंशी की शिकायत पर दर्ज किया गया।
नगर निगम की कार्रवाई के बाद आरिफ मसूद ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के लिए परमिशन पहले ही लिया जा चुका था और वहां कोई अवैध निर्माण नहीं किया गया। न्यायालय द्वारा रोकने के बाद भी प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। मसूद ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील के साथ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई जारी रहने का आश्वासन भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *