पैसे लेकर अल्पसंख्यक वोट बंटवाने की बात पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पलटवार किया है। ओवैसी ने ममता बनर्जी की बात का जवाब देते हुए कहा कि मुझे पैसे देकर खरीदने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है।
इससे पहले ममता बनर्जी ने एक चुनावी रैली में कहा था कि बीजेपी हैदराबाद की पार्टी को पैसे देकर अल्पसंख्यक वोट बंटवा रही है। असदुद्दीन ओवैसी ने ममता की इसी बात का जवाब दिया है। ओवैसी ने कहा, ‘ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ जो असदुद्दीन ओवैसी को पैसे देकर खरीद सके। ममता बनर्जी के आरोप बेबुनियाद हैं, वह अशांत और बेचैन हैं। उन्हें अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए क्योंकि, उनकी पार्टी के बहुत से लोग बीजेपी जॉइन कर रहे हैं। उन्होंने बिहार के वोटर्स का भी अपमान किया, जिन्होंने हमें वोट दिए। ‘
बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक दल राज्य में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इन सबके बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। पश्चिम बंगाल की 294 सीटों के लिए अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं।