बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी दूसरे चुनावी दौरे पर है। दरबंगा में रैली करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहले अस्पताल में एक डॉक्टर का मिलना दुर्लभ था, अब जगह-जगह मेडिकल कॉलेज और AIIMS जैसी सुविधाओं की आकांक्षा है। पहले गांव-गांव में मांग थी कि किसी तरह खड़ंजा बिछ जाए, अब हर मौसम में बनी रहने वाली चौड़ी सड़कों की आकांक्षा है। अटल जी कभी कहते थे कि बिहार में बिजली की परिभाषा ये है कि आती कम है, जाती ज्यादा है। लालटेन काल का अंधेरा अब छट चुका है, लेकिन बिहार की आकांक्षा अब लगातार बिजली, LED बल्ब की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व की बिहार को जरूरत है। यहां का युवा उम्मीदों से भरा हुआ है। बिहार के लोगों को मिल रही सुविधाओं को आधुनिक बनाना है। अब गरीबों को बिजली मिल रही है। सामान्य परिवार के पास मोबाइल है। विकास के अगले चरण में इसका और विस्तार होगा। मुजफ्फरपुर में एलपीजी प्लांट लगा है।
सीएम पद के तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए करारा हमला बोला, उन्होंने तेजस्वी यादव को ‘जंगलराज’ का ‘युवराज’ कहकर संबोधित किया। जिन्होंने बिहार को अराजकता दी, कुशासन दिया वो फिर मौका खोज रहे हैं। जिन्होंने बिहार के नौजवानों को गरीबी और पलायन दिया, सिर्फ अपने परिवार को हजारों करोड़ का मालिक बना दिया, वो फिर मौका चाहते हैं। ये समय हवा-हवाई बातें करने वालों का नहीं, बल्कि जिनके पास अनुभव है, जो बिहार को एक गहरे अंधेरे से निकालकर यहां लाए हैं, उन्हें दोबारा चुनने का है। पहले के समय, जो लोग सरकार में थे, उनका मंत्र रहा है पैसा हजम, परियोजना खत्म। उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया।लेकिन, बीजेपी जो कहती है वो करती है।