फिल्म अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल हो गई हैं। वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात के लिए मातोश्री पहुंची थी। यहां उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने उर्मिला के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर पार्टी जॉइन कराई। 5 महीने पहले ही उर्मिला ने मुंबई कांग्रेस के कामकाज पर सवाल उठाकर पार्टी छोड़ दी थी। शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक दिन पहले ट्वीट करके पुष्टि की थी कि वह मंगलवार को पार्टी में शामिल होंगी। शिवसेना ने विधान परिषद में मनोनयन के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास महाविकास अघाड़ी सरकार की तरफ से 12 नामों की सूची भेजी जिसमें उर्मिला का नाम भी शामिल था। तभी से ही उर्मिला के शिवसेना में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।

उर्मिला पिछले दिनों शिवसेना के लिए काफी उपयोगी साबित हुई थी। जब कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना ‘पाक अधिकृत कश्‍मीर’ से की थी उस समय महाविकास अघाड़ी में शिवसेना की सहयोगी कांग्रेस और एनसीपी ने चुप्‍पी साधे रखी थी। इस असहज स्थिति में उर्मिला ने कंगना के बयान की खुलकर आलोचना की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *