बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने एनडीए को कांटे की टक्कर देने की कोशिश की लेकिन आखिरकार जीत एनडीए खेमे को मिली है। इसके साथ ही एक बार फिर राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है। अब नीतीश कुमार सातवीं बार दिवाली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों की मानें तो 16 नवंबर को उनका शपथग्रहण समारोह हो सकता है। वहीं आज महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायक आज राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बैठक करेंगे। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हो सकती है। महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायक आज राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बैठक करेंगे। इसमें कांग्रेस और वामदलों के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। बैठक सुबह 11 बजे राबड़ी के आवास पर होगी। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जा सकती है।