राजस्थान में नए सिरे से ‘ऑपरेशन लोटस’ की शुरुआत से पहले भाजपा इंतजार करेगी। राजस्थान में पार्टी निकाय चुनाव के साथ ही तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर कांग्रेस को झटका देना चाहती है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर भावी रणनीति का तानाबाना बुना। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और विधानसभा में उपनेता राजेंद्र राठौर के साथ बैठक में राज्य के वर्तमान सियासी स्थिति पर लंबी चर्चा हुई। इसमें 28 जनवरी को राज्य के 20 जिलों के 90 निकायों के लिए होने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की रणनीति बनी। इसके अलावा मार्च में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर बात हुई।

नड्डा ने राज्य इकाई को तीनों विधानसभा सीटों पर हर हाल में जीत की जिम्मेदारी सौंपी। इसमें दो सीटें कांग्रेस एक भाजपा की है। पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि उपचुनाव और निकाय चुनाव में अगर भाजपा दमदार प्रदर्शन करती है तो उसके पक्ष में माहौल बनेगा। खासतौर से विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस अपनी सीट बचाने में नाकामयाब रही तो पार्टी में अशोक गहलोत के खिलाफ नए सिरे से माहौल बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *