Bharat Vritant

गुजरात निकाय चुनाव में रविवार को अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, भावनगर, जामनगर राजकोट सीटों पर हुई वोटिंग की गिनती जारी है. कुछ ही घंटों के बाद चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी कांग्रेस के बीच मुख्य लड़ाई है, हालांकि सभी की नजरें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी असदउद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर टिकी हुई हैं. केजरीवाल ओवैसी की पार्टी पहली बार गुजरात में निकाय चुनाव लड़ी है. बताते चलें कि गुजरात निकाय चुनाव में कुल 2276 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है. किस उम्मीदवार की किस्मत चमकती है किस उम्मीदवार को निराशा मिलेगी, इसका फैसला कुछ ही घंटों में हो जाएगा.

इसी बीच आम आदमी पार्टी के लिए सूरत से बड़ी खबर आ रही है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपना खाता खोल लिया है. जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने सूरत की 8 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. आम आदमी पार्टी ने सूरत नगर निगम के वार्ड नंबर 16 की चारों वार्ड नंबर 4 की भी चारों सीट पर जीत दर्ज की है.

गुजरात से आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी खुशखबरी को देखते हुए पार्टी के सीनियर नेता सोमनाथ भारती ने ट्विटर पर कार्यकर्ताओं बधाई दी. सोमनाथ ने ट्विटर पर लिखा, ”श्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने गुजरात निकाय चुनाव 2021 में रोमांचक परिणाम लाने की पूरी तैयारी कर ली है. आम जनता के भारत को वास्तविक अर्थों में गणतंत्र बनाने के सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात काम कर रहे सभी लोगों को हार्दिक बधाई.”

वहीं दूसरी ओर गुजरात में पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी अहमदाबाद की चार सीटों पर बढ़त बना रखी है. इसके अलावा बीजेपी हमेशा की तरह इस बार भी ज्यादातर सीटों पर आगे चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *