Bharat Vritant

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के असम दौरे पर जाएंगे. अमित शाह 14 और 17 मार्च को असम में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी असम दौरे पर जाएंगे. नड्डा 15 मार्च को असम में रहेंगे. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों नेता असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. 14 मार्च को अमित शाह मरघेरिता और नाजिरा विधानसभा में बीजेपी की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह 17 मार्च को माजुली और सदिया में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.

अमित शाह के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी असम का दौरा करेंगे. वह 15 मार्च को असम के ढाकुआखाना, सौतिया और बोरचाला निर्वाचन क्षेत्रों में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे.

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी असम का दौरा करेंगे. वह 14 मार्च को विश्वनाथ, डेरागांव और गोहपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि असम में बीजेपी की सरकार है, उसके सामने फिर से सत्ता में बने रहने की चुनौती है. ऐसे में एक के बाद एक बीजेपी के दिग्गज नेता राज्य का दौरा कर चुनावी रैलियां कर रहे हैं. पीएम मोदी भी असम में रैलियां करने वाले हैं.