कोरोना महामारी के बीच हो रहे पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने भी आगे चुनाव प्रचार करने से मना कर दिया है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर बताया है कि ममता बनर्जी अब कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि बंगाल चुनाव को लेकर सीएम ममता बनर्जी अब कोलकाता में प्रचार नहीं करेंगी. वह प्रतीकात्मक तौर पर 26 अप्रैल को शहर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सिर्फ एक मीटिंग करेंगी. बाकी सभी जिलों में उन्होंने चुनावी रैलियों का समय घटा दिया है, जो कि अब वह सिर्फ 30 मिनट होगा.
इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि वो चाहती थीं कि बचे हुए बाकी सभी फेज के चुनाव एक साथ हो जाएं. लेकिन चुनाव आयोग ने ऐसा नहीं किया. क्योंकि बीजेपी चाहती है कि ज्यादा फेज में चुनाव हों, ताकि वो प्रचार कर सके. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने भी रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण की वजह से वे बंगाल में होने वाली अपनी सभी रैलियां रद्द कर रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने बंगाल में अभी सिर्फ दो रैलियां ही की हैं. उन्होंने 14 अप्रैल को उत्तर दिनाजपुर और दार्जिलिंग जिले में रैलियां की थीं.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा था, “कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियां रद्द करने का फैसला लिया है. राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता और देश को कितना खतरा है.” हालांकि, राहुल के ट्वीट के बाद बंगाल बीजेपी के नेता शिशिर बाजोरिया ने तंज कसते हुए सवाल पूछा कि क्या कांग्रेस पिक्चर में भी थी? राहुल बंगाल में 5वें चरण में आए. कोरोना सच्चाई है, इसलिए हम हर रैली में लोगों को मास्क और सैनिटाइजर दे रहे हैं.
आपको बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरण में वोटिंग होनी है. अब तक 5 चरण की वोटिंग हो चुकी है. अब भी तीन चरण की वोटिंग बाकी है. छठे चरण में 43 सीटों के लिए 22 अप्रैल को वोटिंग होगी. उससे पहले ही कोरोना के चलते राहुल गांधी और ममता बनर्जी ने बड़ा फैसला लिया है. हालांकि, इसको लेकर भी सियासत शुरू हो गई है.