Bharat Vritant

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को लेकर सभी दलों की तरफ से तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं. “नील बाड़ी” यानी नबन्ना दखल का लक्ष्य लेकर बीजेपी अगले रविवार से अंतिम दौर का लड़ाई शुरू करने जा रही है. रविवार यानी 7 मार्च ऐतिहासिक ब्रिगेड मैदान पर नरेंद्र मोदी की रैली के लिए तैयारी जोरों पर चल रही है. इससे पहले, बंगाल बीजेपी की तरफ से यह बताया गया कि मंगल और बुधवार गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता आ सकते हैं. लेकिन गृह मंत्री इस दौरे पर नही आ रहे हैं. इसकी वजह ये बताई जा रही है कि ब्रिगेड मैदान में प्रधानमंत्री की रैली को 200 फीसदी सफलता देने के लिए राज्य, केन्द्र और जिला स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर नेता तक बीजेपी की पूरी टीम जुट गई है.

ऐसा माना जा रहा है कि लेफ्ट, कांग्रेस और आईएसएफ एक साथ जो रैली की थी वहां पर करीब 7 से 8 लाख लोग इकट्ठे हुए होंगे और बीजेपी 10 लाख से भी ज़्यादा लोगों को ब्रिगेड में इकट्ठा करना चाहती है . इसी को लेकर बीजेपी की तरफ से जोरदार तैयारियां की जा रही है. अब ये तय हुई है कि गृह मंत्री अमित शाह 7 मार्च के बाद ही कभी फिर से कोलकाता का दौरा करेंगे. मंगलवार और बुधवार को उत्तर और दक्षिण कोलकाता से रोड शो शुरू करके मध्य कोलकाता में खत्म करने का एक प्लान के बारे में पहले बीजेपी सूत्रों की तरफ से बताया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *