PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के तहत वॉशिंगटन डीसी पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से पहले उन्होंने नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से बातचीत की। मोदी अमेरिका में ‘ब्लेयर हाउस’ में ठहरे हैं, जो व्हाइट हाउस के ठीक सामने स्थित है।
![](https://bharatvritant.com/wp-content/uploads/2025/02/hv272.jpg)
छह द्विपक्षीय बैठकें और ट्रंप से मुलाकात
PM Modi अपनी यात्रा के दौरान कुल छह द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। गुरुवार को वे राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के सम्मान में एक प्राइवेट डिनर का आयोजन किया है। दोनों नेता ओवल ऑफिस में मीडिया को संबोधित करेंगे, जिसके बाद पीएम मोदी अपनी यात्रा समाप्त कर भारत लौट जाएंगे।
भारतीय समुदाय ने किया गर्मजोशी से स्वागत
PM Modi के अमेरिका पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी प्रवासी समुदाय ने जोरदार स्वागत किया। कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद भारतीय समुदाय के लोग ‘ब्लेयर हाउस’ के बाहर जमा हुए और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए। इस स्वागत से अभिभूत होकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ठंड के बावजूद वाशिंगटन डीसी में गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए भारतीय प्रवासियों का आभार।”
व्हाइट हाउस में विशेष मेजबानी
प्रधानमंत्री मोदी उन चुनिंदा विदेशी नेताओं में शामिल हैं, जिनकी ट्रंप अपने कार्यकाल के शुरुआती दिनों में मेजबानी कर रहे हैं। इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय की मेजबानी कर चुके हैं।
खुफिया सहयोग पर चर्चा
अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात में PM Modi ने दोनों देशों के बीच खुफिया सहयोग बढ़ाने और आतंकवाद से निपटने के तरीकों पर चर्चा की। मोदी ने उन्हें राष्ट्रीय खुफिया निदेशक बनने की बधाई दी। इस मुलाकात के बाद PM Modi ने कहा, “भारत और अमेरिका अपने नागरिकों के हित और एक बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।”
निष्कर्ष
PM Modi की अमेरिका यात्रा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूती देने पर जोर दिया जाएगा। ट्रंप से मुलाकात और खुफिया सहयोग पर चर्चा इस यात्रा के प्रमुख बिंदु रहेंगे।