बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने आज पटना में उद्योग मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है. मंगलवार को बिहार में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी की ओर से विधान परिषद के सदस्य शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाने के बाद उन्हें उद्योग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, “आज मैंने उद्योग विभाग का चार्ज संभाला लिया है. बिहार में औद्योगिक क्रांति हम कर के दिखाएंगे और 14 करोड़ बिहार के लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.”
बता दें कि बीजेपी की ओर से शाहनवाज हुसैन, सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन झा, प्रमोद कुमार, जनक राम, नारायण प्रसाद, नितिन नवीन, नीरज सिंह बबलू को मंत्री बनाया गया है. इधर, जेडीयू की ओर से पूर्व मंत्री श्रवण कुमार को एक बार फिर मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी भी नीतीश के सहयोगी के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल हुए. निर्दलीय सुमित कुमार सिंह, जयंत राज और सुनील कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. मंत्रिमंडल विस्तार में एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया है.