केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंचे हैं। बंगाल में सियासी उठापटक के बीच अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शनिवार को मिदनापुर की रैली में पश्चिम बंगाल के राजनीतिक दिग्गज शुभेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए। शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। अमित शाह ने कहा कि अभी तो शुरुआत हुई है, जब चुनाव आएगा तो ममता दीदी आप अकेली रह जाएंगी। गृह मंत्री अमित शाह ने मंच पर उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। दोनों एक दूसरे से गले भी मिले। शुभेन्दु को सीएम ममता बनर्जी का बेहद करीबी नेता माना जाता था। टीएमसी सांसद सुनील मोंडल, नौ मौजूदा विधायक भी अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। जिनमें पांच विधायक ममता बनर्जी की पार्टी के हैं।

भाजपा से अलग होते ही शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी में लोकतंत्र नहीं बचा है वो आत्म सम्मान के लिए भाजपा में आए हैं। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल की हालत बहुत खराब है, अगर यहां की हालत सुधारनी है तो यहां की भागदौड़ पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपनी पड़ेगी।

अमित शाह ने कहा कि शुभेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, त्रिणमूल, सीपीएम सभी पार्टी से अच्छे लोग आज भाजपा में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा से जुड़े है। अमित शाह ने कहा कि दीदी कहती है भाजपा दल-बदल कराती है। दीदी मैं आपको याद कराने आया हूं,जब आपने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल बनाई तो वो दल-बदल नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि सभी पार्टियों से आज अच्छे लोग भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने दावा किया कि इस बार 200 सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। अमित शाह ने कहा कि भाजपा पर जितना हमला होगा, बंगाल में वो उतनी ही मज़बूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *