Bharat Vritant

गुजरात में 81 नगर निकाय, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायत के लिए हुए चुनावों की गिनती आज हो रही है। ये चुनाव रविवार को हुए थे जिसमें नगर निकायों में 58.82 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि जिला पंचायतों में 65.80 फीसदी और तालुका पंचायतों में 66.60 फीसदी मतदान हुआ था। इससे पहले हुए चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन जोरदार था लिहाजा आज के नतीजों पर सबकी निगाहें हैं। इसके नतीजे इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि गुजरात में अगले साल ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

शुरुआती रुझान में बीजेपी की बढ़त बरकरार है। मेहसाणा, कच्छ सहित 20 जिलों में बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं वहीं इस बीच जामनगर तहसील पंचायत में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी को जीत मिली है।

रविवार को चुनाव के दौरान तीन लोगों द्वारा ईवीएम तोड़ देने के कारण दाहोद जिले के झालोद तालुका के गोदिया के एक मतदान केंद्र पर सोमवार को फिर से वोट डाले गए। अधिकारियों ने बताया कि पुनर्मतदान के दौरान लगभग 50 फीसदी वोट पड़े।

गौरतलब है कि बीते 21 फरवरी को गुजरात में छह नगर निगमों के चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने सभी महानगर पालिकाओं में बहुमत प्राप्त कर लिया था। गुजरात नगर निगम की कुल 576 सीटों में से 449 सीटें जीतकर भाजपा ने बड़ी सफलता हासिल की थी। कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थी। सूरत में कांग्रेस ने एक भी सीट नहीं जीती। वहीं सूरत में आम आदमी पार्टी दूसरी पार्टी बनकर उभरी है जहां उसने 17 सीटें जीती हैं। इन चुनावों में आप ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं बसपा ने भी जामनगर की तीन सीटों पर जीत दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *