पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे पार्टियों के बीच चुनावी सरगर्मियां बढ़ रही हैं। रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया, तो इस पर टीएमसी ने पलटवार करते हुए कहा कि ये संकल्प पत्र एंटी बंगाली है क्योंकि इसे किसी बंगाली के हाथों नहीं जारी किया गया है। इधर असम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली है।
असम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। एक रैली में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर अवसरवादी राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जहां तक कांग्रेस का सवाल है अवसरवाद और स्वार्थ की राजनीति ही इनका लक्ष्य रहा है। केरल में ये सीपीएम के विरुद्ध मुस्लिम लीग के साथ मिलकर लड़ रही है, बंगाल में सीपीएम के साथ लड़ रही है और असम में अजमल के साथ मिलकर लड़ रही है। ये अवसरवादिता नहीं है, तो और क्या है?