Bharat Vritant

पश्चिम बंगाल का चुनावी रण तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरुलिया से अपनी चुनावी जनसभा का आगाज कर दिया हैं। वह इस रैली के जरिए टीएमसी और ममता सरकार पर तीखा हमला बोलेंगे। बंगाल में विधानसभा की 294 सीटों के लिए इस बार आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा। राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी के बीच है। राज्य में पीएम मोदी की करीब 20 रैलियां होनी हैं। भाजपा पीएम की रैलियों के जरिए चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी।

पीएम मोदी ने कहा की देश जब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो ऐसे समय में मुझे जंगलमहल की धरती पर आने का मौका मिला है। महानविभूतियों की इस जन्म भूमि को मेरा प्रणाम। लोगों का ‘नमस्ते’ से अभिवादन करने के बाद पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत बांग्ला भाषा से शुरू की। मंच पर प्रदेश भाजपा के नेता मौजूद हैं। पीएम मोदी को देखने और सुनन के लिए बड़ी संख्या में लोग आए हैं।

ममता पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा- बटला हाउस एनकाउंटर पर ममता दीदी का व्यवहार कोई नहीं भूल सकता। बंगाल में दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले चाकरी
होबे।