सिक्किम में नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान जारी है। शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। इस चुनाव में राज्य के सात स्थानीय निकायों के 51 वार्डों में कुल 153 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके लिए राज्य में 54 मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं, शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 108 सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया है। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल का भी खास ध्यान रखा गया है।
पूर्वी जिले के गंगटोक नगर निगम के कुल 15 वार्ड के लिए 64 उम्मीदवार, सिंगताम नगर पंचायत के कुल पांच वार्ड के लिए 21 उम्मीदवार तथा रंगपो नगर पंचायत के कुल चार वार्ड के लिए 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसी तरह पश्चिम जिले के गेजिंग नगर पंचायत के चार वार्ड के लिए 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। एक वार्ड के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
उत्तरी जिले के मंगन नगर पंचायत के चार वार्ड के लिए 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जबकि एक वार्ड के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। दक्षिण जिले के नामची नगर परिषद के चार वार्ड के लिए 16 उम्मीदवार हैं, जबकि तीन वार्ड के उम्मीदवार निर्वाविरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
इसी प्रकार दक्षिण जिले के नया बाजार जोरथांग पंचायत के चार वार्ड के 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जबकि एक वार्ड के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। आगामी तीन अप्रैल को मतगणना होगी। सिक्किम में पहली बार अप्रैल 2010 में नगरपालिका चुनाव हुआ था।
बता दें कि सिक्किम के इतिहास में पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव पार्टीगत आधार पर न होकर स्वतंत्र रूप से हो रहा है। नगर निगम के वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल अक्तूबर 2020 में ही समाप्त हो गया था लेकिन कोरोना महामारी के कारण नगर निकाय के चुनाव में देरी हुई।