कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा 5वें दिन केरल पहुंच चुकी है। यात्रा तिरुअनंतपुरम के पारसाला इलाके से रविवार सुबह शुरू हुई, जो राज्य में 12 दिन तक चलेगी। तिरुअनंतपुरम पहुंचने पर कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल और शशि थरूर ने राहुल गांधी का स्वागत किया। इसमें केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी और रमेश चेन्नीथला भी शामिल रहे।
राहुल गांधी और यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं के आज रात के प्रवास के लिए तिरुअनंतपुरम की एक एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में कंटेनर्स का कैम्प लगाया जाना था। इसके लिए प्रशासन से अनुमति भी ली गई थी। लेकिन केरल सीपीएम की स्टू़डेंट विंग और यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट यूनिट ने इसका विरोध कर दिया। विवाद बढ़ता देख कांग्रेस ने कंटेनर की जगह आज सभी भारतयात्रियों के एक स्कूल में ठहरने का इंतजाम किया है।