चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है और इसके बाद से ही सभी राजनैतिक पार्टियां अपने चुनाव प्रचार के कार्यक्रम में लग गई हैं। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी तमिलनाडु के दौर पर हैं और यहां उन्होंने तिरुनेलवेली में सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रोफेसरों के साथ बातचीत की। राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमें शिक्षा प्रणाली को लेकर कोई नीति या योजना बनानी है तो इसके लिए हमें छात्रों और अध्यापकों के साथ बातचीत करनी होगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि दुर्भाग्यवश हमारे देश में ऐसा नहीं होता है। यही नहीं राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं नहीं मानता कि देश में शिक्षा सिर्फ उन्हीं छात्रों को मिल सकती है, जो आर्थिक तौर पर मजबूत होते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे तो हम शिक्षा में छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) को बढ़ावा देंगे।