जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने और केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद पहली बार किसी भी तरह के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए है। जिला विकास परिषद चुनाव के नतीजे मंगलवार को सामने आ गए, जिसमें गुपकार गठबंधन ने कश्मीर घाटी और भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू क्षेत्र में अपना दबदबा बनाया है। हालांकि, बीजेपी के लिए अच्छी खबर ये है कि उसने कश्मीर घाटी में भी अपना खाता खोल लिया है। साथ ही अगर सिर्फ पार्टी की बात करें तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अंतिम नतीजों के मुताबिक, बीजेपी को कुल 74 सीटें मिली हैं जबकि गुपकार गठबंधन को मिलाकर 112 सीटें मिल पाई हैं। गुपकार गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी समेत कुछ अन्य दल शामिल हैं।

चुनावी नतीजों के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों ने गुपकार के हक में वोट दिया है और केंद्र द्वारा जिस तरह गलत तरीके से अनुच्छेद 370 को हटाया गया उसे पूरी तरह नकार दिया गया है। उनके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने इन चुनावों को रेफरेंडम नहीं बनाया, ना ही हमने अधिक कैंपेन किये। फिर भी लोगों ने हमारा साथ दिया है, बीजेपी को कुछ चिन्हित जिलों में ही शानदार जीत मिली है।

बीजेपी की ओर से इन चुनावों में काफी जान फूंकी गई थी, ऐसे में नतीजों में उसका असर भी दिखा। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, साथ ही जम्मू क्षेत्र में पार्टी को 10 में से 6 जिलों में बहुमत मिला है। पार्टी यहां अपना डीडीसी चेयरमैन बनाएगी। ये जिले हैं- जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, डोडा और रेसाई। दूसरी ओर कश्मीर घाटी के चुनिंदा नतीजों ने बीजेपी को मुस्कुराने का मौका दे दिया है। मुस्लिम बहुल कश्मीर घाटी में बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है। ये सीट हैं श्रीनगर की खोनमोह-2, यहां से बीजेपी के एजाज हुसैन जीते हैं, बांदीपोरा में एजाज अहमद खान ने जीत हासिल की है जबकि पुलवामा के काकपोरा से मिन्हा लतीफ को जीत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *