Delhi Chunav 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। उन पर वाल्मीकि मंदिर परिसर में मतदाताओं को जूते बांटने का आरोप है। मंदिर मार्ग पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार वर्मा ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आगे विस्तार से जानिए पूरा मामला।
![Delhi Chunav 2025](https://bharatvritant.com/wp-content/uploads/2025/01/image.jpeg)
नई दिल्ली। Delhi Chunav 2025 नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ मंदिर मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
बताया गया कि यह शिकायत उस घटना से जुड़ी हुई है, जिसमें वर्मा को वाल्मीकि मंदिर परिसर में मतदाताओं को जूते बांटते देखा गया था।आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं। आप की ओर से कहा गया कि अगर खुलेआम ऐसा हो रहा है तो चुनाव आयोग कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है।
Delhi Chunav 2025 आप ने सवाल खड़े किए
वही, आप ने इसको लेकर अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए सवाल खड़े किए हैं। आप ने कहा कि खुलेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है।बता दें कि प्रवेश वर्मा ने आज ही बीजेपी के टिकट पर नई दिल्ली सीट से नामांकन किया है। नई दिल्ली सीट से उनके सामने आप से अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया है।