Bharat Vritant

वित्त मंत्रालय ने ब्याज दर घटाने का फैसला भले ही वापस ले लिया है। लेकिन विपक्ष ने सरकार को इस मुद्दे पर जबरदस्त घेरा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लगातार दो ट्वीट कर सरकार को आड़े हाथ लिया है दिग्विजय सिंह ने पहले ट्वीट में लिखा कि चुनाव के डर से मोदी , शाह और निर्मला सरकार ने गरीब और आम आदमी की स्मॉल सेविंग पर ब्याज दर का फैसला बदल दिया है। ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि निर्मला जी यह वादा भी कर दीजिए कि चुनाव के बाद भी आप फिर से ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करेंगी।

दिग्विजय सिंह ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि निर्मला जी यह भी हमें बता दें कि किसकी ‘Oversight’ से यह आदेश निकले और ऐसे समय में जब भाजपा लोगों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है यह आदेश कैसे निकल गया। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ब्याज दर में कटौती के फैसले को वापस लेने पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि सचमुच निर्मला सीतारमण ने ब्याज दर में कटौती का फैसला वापस ले लिया है। क्या यह चुनावी अभियान है। उन्होंने कहा कि एक बार चुनाव हो जाने दीजिए फिर भाजपा अपना अनर्थशास्त्र लागू करेगी।