BHARAT VRITANT

अमित शाह अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में कुछ प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपनों का व्यापार करने वालों को गुजरात में सफलता नहीं मिलेगी। जनता, वादा करने वालों पर भरोसा न करें।शाह ने कहा कि भाजपा दिसंबर में होने वाले चुनावों में न केवल उनके गृह राज्य में सत्ता बरकरार रखेगी बल्कि प्रचंड बहुमत प्राप्त करेगी। साथ ही दावा किया कि गुजरात भाजपा के पक्ष में है। मैं गुजरात के लोगों को अच्छी तरह से जानता हूं। वे लोगों को उनके काम के लिए पहचानते हैं। वह जानते हैं कि वास्तव में काम करने वाला कौन है। राज्य के सभी लोग भाजपा के साथ हैं।

शाह के इस बयान पर केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि शाह ने बिल्कुल सही कहा। जनता बिलकुल भी भरोसा न करे। उन लोगों पर जिन्होंने कहा था कि वह काला धन वापस लाकर गुजरात की जनता के खाते में 15-15 लाख रुपए डालेंगे। मैं दंग हूं कि वह अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं।मैं मानता हूं कि लोगों को झूठे सपने दिखाने वालों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। लेकिन उन लोगों पर तो भरोसा करें, जिन्होंने दिल्ली और पंजाब में पहले ही बिजली मुफ्त कर दी है। गुजरात में भी हमारी सरकार बनी तो बिजली फ्री कर देंगे।