हरियाणा : हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में शामिल हुई उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शामिल हुई। इस बैठक में जनता की ओर से 16 शिकायते सामने आई। जिसमें से उप मुख्य्मंत्री दुष्यंत चौटाला ने 13 शिकायतों का वही पर हल निकल दिया। मामलो में पुरानी शिकायत पर आदेश देते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी को कहा कि जिन विभागों ने आवेदन नहीं किए हैं उनके खिलाफ अगले 15 दिनों में नोटिस देना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिकायतकर्ता से कहा कि वह अगर चाहें तो अन्य भवनों की सूची भी उपायुक्त को सौंप सकते हैं। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीपीटीपी बिल्डर को निर्देश दिए कि वह प्लॉट धारक एकता सिंह को 15 दिन में 280 वर्ग का दूसरा प्लॉट उपलब्ध करवाए। प्लॉट न देने पर बीपीटीपी के सभी निदेशकों के खिलाफ धारा-420 सहित अन्य विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एसीपी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।