किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में तीन नगर निगम, एक नगर परिषद और तीन नगरपालिका के लिए 27 दिसंबर को हुए मतदान की मतगणना कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच जारी है।

3 नगरपालिका चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके है। 3 नगरपालिका चुनावों में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। तीनों जगहों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मार ली है। चेयरमैन के चुनाव में धारूहेड़ा और उकलाना में निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मार ली है। सांपला चेयरमैन चुनाव कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। सोनीपत मेयर पद का चुनाव कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और अंबाला नगर निगम में हरियाणा जनचेतना पार्टी के उम्मीदवार को सफलता मिली है।

नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन पद पर राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ी थी, जबकि पार्षदों के पद पर राजनीतिक पार्टियों के समर्थित उम्मीदवार निर्दलीय ही लड़े हैं। चेयरमैन पद पर निर्दलीय सुशील साहू विजेता रहे हैं, जबकि भाजपा-जजपा के प्रत्याशी महेंद्र सोनी चुनाव हार गए हैं।

रोहतक के सांपला नगरपालिका चुनाव में चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी सोनू को निर्दलीय पूजा ने बड़े अंतर से हराया। निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता हैं, हालांकि कांग्रेस यहां चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ी थी।

धारूहेड़ा नगरपालिका चुनाव में चेयरमैन पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी कंवर सिंह ने जीत हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *