Haryana News

Haryana News कुश्ती के अखाड़े से राजनीति के मैदान में कदम रखते ही विनेश फोगाट ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जुलाना सीट से भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। उन्हें कुल 65,080 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी बैरागी को 59,065 वोट और इनेलो-बसपा के प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र लाठर को 10,158 वोट हासिल हुए।

‘लापता विधायक’ के पोस्टर बने चर्चा का विषयHaryana News

जुलाना हलके में सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट के ‘लापता विधायक’ वाले पोस्टर वायरल हो रहे हैं। पोस्टरों में लिखा गया है, “पूरा विधानसभा सत्र बीत गया, लेकिन विधायक लापता हैं। अगर कोई उन्हें देखे तो जुलाना वालों को सूचित करें।” विपक्ष ने इस मुद्दे पर चुटकी लेते हुए विधायक की गैर-मौजूदगी पर सवाल खड़े किए हैं।

कांग्रेस ने बनाया स्टार प्रचारक

जब विनेश फोगाट से संपर्क किया गया, तो उनके पीए सोनू ने जानकारी दी कि उन्हें कांग्रेस पार्टी ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी है। प्रचार कार्य में व्यस्त होने के कारण वे विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो सकीं। सोनू ने यह भी कहा कि जुलाना हलके की समस्याओं को जल्द ही प्रमुखता से उठाया जाएगा।

विपक्ष का तंज, लेकिन समर्थकों को भरोसाHaryana News

विनेश की गैर-मौजूदगी पर जहां विपक्ष सवाल उठा रहा है, वहीं उनके समर्थकों को विश्वास है कि उनकी समस्याओं को विधायक प्राथमिकता के साथ हल करेंगी।