पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी आक्रामक मोड में तैयारी कर रही है। बीते दिनों बंगाल का दौरा करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनवरी में फिर कोलकाता जाएंगे। आने वाली 12 जनवरी को भाजपा नेता अमित शाह हावड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। 12 जनवरी को ही स्वामी विवेकानंद की जयंती है, जिनका नाता बंगाल से है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की कोशिश इस दिन बड़ा कार्यक्रम कर युवाओं को साधने की है। सिर्फ स्वामी विवेकानंद ही नहीं बल्कि भाजपा की ओर से इस बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भी बड़ा कार्यक्रम करने का प्लान है।

अमित शाह ने इसी हफ्ते शनिवार को पश्चिम बंगाल के दो शहरों का दौरा किया था, इस दौरान उन्होंने कई जगहों की यात्रा की। किसान के घर खाना खाया, रोड शो और रैली को भी संबोधित किया।

पश्चिम बंगाल में मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा और टीएमसी की लड़ाई तेज हो रही है। टीएमसी की ओर से जहां ममता बनर्जी लगातार केंद्र और भाजपा पर आक्रामक है, तो बीजेपी की ओर से खुद अमित शाह ने कमान संभाली हुई है। अमित शाह लगभग हर महीने बंगाल का दौरा कर रहे हैं और जैसे-जैसे चुनाव का वक्त नजदीक आएगा अमित शाह के दौरे बढ़ते जाएंगे। भाजपा की ओर से इस बार बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है, जबकि बीते दिन ही टीएमसी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *