कर्नाकट में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। हुबली सहित 109 तालुका के दो हजार 709 सीटों पर करीब 39 हजार 378 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दूसरे चरण में करीब 1 करोड़ 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दूसरे चरण में 1 लाख 5 हजार 431 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
कर्नाटक की 6012 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल इस साल जून-जुलाई में समाप्त हो गया था। कोरोना महामारी के चलते तब चुनाव नहीं हो सके थे। तब चुनाव छह महीने के लिए टाल दिए गए थे। इसको लेकर हाईकोर्ट में भी अर्जी दी गई थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने चुनाव करवाने का आदेश दिया था। इससे पहले 22 दिसंबर को पहले चरण का मतदान हो चुका है। अब दोनों चरणों की मतगणना 30 दिसंबर को की जाएगी।