सरकारी स्कूलों के मुद्दे पर दिल्ली और यूपी की सरकारों के बीच छिड़ा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर दिल्ली आकर स्कूल देखने की चुनौती दी है उन्होंने कहा है कि भले ही यूपी में सरकारी स्कूलों को देखने और फोटो खिंचने पर रोक लगाई गई है, लेकिन दिल्ली में ऐसा नहीं है। आप जिस स्कूल को चाहें देख सकते हैं।
आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी ने 25 दिसंबर को पत्रकार वार्ता करने के बाद सिद्धार्थनगर शहर के प्राथमिक स्कूल बेलसड़ का निरीक्षण किया था। इसके बाद विधायक ने कहा था कि यूपी के मंत्रियों ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को चुनौती दी थी, जिसे स्वीकार कर वह लखनऊ पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें सरकारी स्कूल का निरीक्षण नहीं करने दिया। इस बीच, जिले के बीएसए राजेंद्र सिंह की ओर से किसी अनधिकृत व्यक्ति द्वारा सरकारी स्कूलों के निरीक्षण और फोटो खिंचने पर रोक लगाने की खबरें चर्चा में आ गईं।
इस मुद्दे पर दिल्ली के सीएम ने यूपी सरकार पर हमला बोला है उन्होंने ट्ववीट कर लिखा – ‘योगी आदित्यनाथ जी, क्या आपकी सरकार ने आदेश जारी किया है की कोई भी व्यक्ति यूपी सरकार के स्कूल नहीं देख सकता और फोटो नहीं खींच सकता? इतने ख़राब है आपके स्कूल? आप से नहीं होगा दिल्ली आईये। हम आपको अपने स्कूल भी दिखायेंगे और वहाँ आपकी फोटो लेंगे’