Bharat Vritant

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होने हैं। 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। कोलकाता के कालीघाट मंदिर में उन्होंने पूजा की और देवी मां से आशीर्वाद लिया। पूजा के बाद उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर है। टीएमसी ने किसानों और केंद्र की नीतियों से गरीबों को लाभ नहीं होने दिया। राज्य में हिंसा और भ्रष्टाचार है। पहले, यह कम्युनिस्ट और कांग्रेस ने बंगाल को बर्बाद किया और अब टीएमसी ऐसा कर रही है। दरअसल, ‘दो मई को दीदी जाएगी और भाजपा आएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पुडुचेरी और तमिलनाडु में सार्वजनिक और संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाह पहले तमिलनाडु में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए शाह शनिवार देर रात चेन्नई पहुंच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *