झांसी में एक मामला सामने आया है जिसमे सड़क के टेंडर को ले केर दो पक्षों के बीच नोक जोक हो गए। बताया जा रहा गए कि भाजपा के गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत और ग्रामीण जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा के बीच झड़प हो गई। मामला गुरुवार शाम सर्किट हाउस का है। जहां पर ये दोनों लोग सर्किट हाउस आए टेंडर की बात करने के लिए परन्तु किसी बात को लेकर दोनो के बीच बहस हो गए फिर भाजपा नेताओं को बीच में आकर दोनों को शांत कराना पड़ा।
गुरुवार को 3 मंत्रियों का झांसी दौरा था। इसलिए भाजपा नेता सर्किट हाउस में एकजुट थे। वहां विधायक राजपूत और जिलाध्यक्ष कुशवाहा का आमना-सामना हो गया। विधायक ने कहा कि हमने पैरवी करके पीडब्ल्यूडी को काम दिलाया है। अगर टेंडर कैंसिल हुआ तो पैसा शासन को वापस चला जाएगा। वहीं, जिला पंचायत का टेंडर कैंसिल हुआ तो पैसा जिला पंचायत के पास ही रहेगा। उस पैसे से दूसरे विकास कार्य किए जा सकेंगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच नौकझौंक हो गई।