Maharashtra News भा.ज.पा. अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। नड्डा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी संविधान को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं, और उनकी आलोचना करते हुए कहा, “राहुल गांधी संविधान की किताब लेकर घूमते हैं, लेकिन उन्होंने इसे कभी पढ़ा नहीं।”
‘एक हैं तो सेफ हैं’ पर नड्डा का जवाब
राहुल गांधी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर नड्डा ने कहा कि इसका सही अर्थ यह है कि जब सभी एकजुट होते हैं, तो ही सभी सुरक्षित रहते हैं। नड्डा ने उदाहरण देते हुए कहा कि राहुल का ‘एक’ मतलब होता है ‘अकेले हैं तो सुरक्षित हैं’। नड्डा ने राहुल से यह सवाल भी किया कि अगर वह देश की एकता और सुरक्षा की बात करते हैं, तो पहले अपने पार्टी के नेताओं को एकजुट करें।
कांग्रेस की गलत नीतियों पर हमला
नड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी संविधान के विपरीत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात नहीं की थी, लेकिन कांग्रेस कर्नाटका में अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण दे रही है।
महाराष्ट्र में महायुति और एनडीए का नया दृष्टिकोण
नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महायुति और एनडीए द्वारा महाराष्ट्र में एक नई राजनीति की संस्कृति और परिभाषा गढ़ने की बात की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महाराष्ट्र में जवाबदेह शासन दिया है, और इस चुनाव में महायुति की सरकार बनवाने से राज्य के विकास को और तेज़ी मिलेगी।
उद्धव ठाकरे पर निशाना
नड्डा ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “बालासाहेब ठाकरे ने कभी कांग्रेस से समझौता नहीं करने की बात की थी, लेकिन अब उद्धव ठाकरे सत्ता के लिए कांग्रेस के साथ समझौता कर रहे हैं।” नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र कभी उद्धव ठाकरे को उनके पिता के विचारों को दरकिनार करने के लिए माफ नहीं करेगा।
राहुल गांधी का ‘एक हैं तो सेफ हैं’ पर बयान
प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे पर राहुल गांधी ने गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री और उद्योगपति गौतम अदाणी से जोड़ा था। राहुल ने दावा किया कि इस नारे का मतलब है कि सिर्फ एक खास वर्ग को सुरक्षित रखा जा रहा है, जबकि धारावी की जनता को इसका नुकसान होगा।