तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. बांकुड़ा के मेजिया में आयोजित जनसभा के दौरान ममता बनर्जी ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि कोलकाता में बैठकर नौकरशाहों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. गृह सचिव को भी नोटिस भेजा जा रहा है. बिजनेसमैन के यहां छापे मारे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग जानते हैं कि वे लोग ममता बनर्जी को नहीं रोक सकते हैं. ऐसे में कोलकाता में बैठकर गृह मंत्री साजिश रच रहे हैं. गृह सचिव को नोटिस भेजा जा रहा है. चुनाव के दौरान क्यों परेशान किया जा रहा है ? अमित शाह क्या समझ रहे हैं. सभी को बंद कर देंगे. चुनाव आयोग कौन चला रहा है. अमित शाह तो नहीं चला रहे हैं.?
उन्होंने आरोप लगाया कि वह चुनाव आयोग के कार्य में हस्तक्षेप कर रहे हैं. मेरे सुरक्षा प्रभारी को हटा दिया गया है. इतने मंत्री कोलकाता में बैठे हैं. जल, राशन, अम्फान के समय नहीं आते हैं. जोर कर गुंडा लेकर आएंगे. बाहरी गुंडा से चुनाव नहीं करने देंगे. टीएमसी यदि कोई कार्यकर्ता हैं, तो वह 24 घंटे में 18 घंटा काम करेंगे. बीजेपी लुटेरा को शासन नहीं करने देंगे.