पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में अब आर-पार की जंग चल रही है. मंगलवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुरा में जनसभा की और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी के मंत्री कोलकाता में बैठकर साजिश कर रहे हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि वो ममता को नहीं रोक पाएंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुरा में कहा कि मैं रोज 25-30 किमी. चलती हूं, लेकिन अभी खड़ी होकर भी नहीं बोल पा रही हैं. जिसके पांव में चोट लगती है, वही समझता है. खास बात ये रही कि ममता बनर्जी ने एक बार फिर मंच से दुर्गा पाठ किया. इससे पहले वो मंच से चंडी पाठ कर चुकी हैं. ममता ने कहा कि अगर डॉक्टर्स ने आराम के लिए कहा था, लेकिन मैं नहीं रुकी. अगर मैं सोती रही तो बीजेपी जनता को जो दर्द देगी वो असहनीय होगा. सीएम ने कहा कि बीजेपी को पता है, ममता को नहीं रोका जा सकता है. गृह मंत्री कोलकाता में बैठकर साजिश कर रहे हैं, गृह सचिव को भी नोटिस भेजा गया है.
ममता ने आरोप लगाया कि क्या चुनाव आयोग को अमित शाह चला रहे हैं, केंद्र सरकार ने कोरोना, अम्फान के वक्त हमारी मदद नहीं की. हम बंगाल में बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे. बीजेपी बाहुबल के दम पर बंगाल जीतने की कोशिश कर रही है.
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की रैली में लोग नहीं जा रहे हैं, इसलिए पैसा देकर लोगों को रैली में बुलाया जा रहा है. पीएम मोदी और अमित शाह को बंगाल की बजाय पूरे देश पर ध्यान देना चाहिए. अगर बीजेपी वाले आपको पैसा दें और रैली में आने को कहें, तो पैसा लीजिए लेकिन वोट सिर्फ टीएमसी को ही देना. मंच से ममता ने कहा कि अगर बीजेपी बंगाल में आई, तो लोगों के अधिकार छीन लिए जाएंगे. बीजेपी वाले परेशान हैं कि उनकी रैली में लोग नहीं आ रहे हैं, क्योंकि बीजेपी वाले लोगों पर अत्याचार करते हैं.