पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे मे राज्य का सियासी तापमान बढ़ रहा है। भाजपा और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीरभूम जिले के बोलपुर में रैली की। रैली में उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।
रैली में भाजपा पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा, ‘जो लोग महात्मा गांधी और देश के अन्य महापुरूषों का सम्मान नहीं करते, वे ‘सोनार बांग्ला’ बनाने की बात करते हैं। बंगाल की संस्कृति को नष्ट करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। हिंसा और विभाजनकारी वाली राजनीति बंद करो। मुझे विश्व भारती के खिलाफ की जा रही अपमानजनक टिप्पणी पसंद नहीं है।’
गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के अन्य नेताओं के आदिवासी के घर खाना खाने पर तंज कसते हुए ममता ने कहा कि वे आते हैं, फाइव स्टार खाना खाते हैं और बताते हैं आदिवासी का घर। ममता बनर्जी ने टीएमसी के कुछ नेताओं द्वारा हाल ही में किए गए दलबदल पर कहा, ‘आप कुछ विधायकों को खरीद सकते हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस को नहीं खरीद सकते। कुछ विधायकों का पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता, जनता हमारे साथ है।’