पंजाब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह मल्ली ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर सीधा निशाना साधा है। मल्ली ने कहा है की अमरिंदर सिंह पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के एजेंडे पर चल रहे है। सोशल मीडिया पर मल्ली ने लिखा की कैप्टेन ने पंजाब में मोदी और शाह की सियासत लागु करने के लिए अपना एजेंडा केंद्र सरकार को सौंप दिया है। कैप्टन, अमित शाह और मोदी की तिकड़ी द्वारा पंजाब में दोबारा बेविश्वासी, फिरकू तनाव। डर व दहशत पैदा करने के संकेत पंजाबियों तथा किसानी संघर्ष के लिए खतरे की घंटी है। कैप्टेन ने अमित शाह के पास 5 किसान नेताओ की जान को खतरा तथा पंजाब में हिन्दू मंदिरो पर हमला होने की संभावनाओं को उभरा है। मल्ली ने कहा की पंजाबियो तथा किसान की संघर्ष की तरग से अमन और भाईचारे की बुलंदी पर झंडे गड़े होने को नकारते हुए पाकिस्तान की शह प्रपात तत्वों द्वारा पंजाब में हिंसक कार्यवाहियां होने का अंदेशा पेश करके बड़े गिनती में अर्धसैनिक बल तैनात करने की मांग की गई है जिसका खर्चा भी पंजाब सरकार को उठाना पड़ सकता है। एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की कैप्टेन का ये कार्यकाल बहुत बुरा रहा है। मल्ली ने कहा वह बादल परिवार के साथ भी रहे है और उनकी बहुत आलोचना भी की है। अब कैप्टेन की आलोचना कर रहे है। कांग्रेस हाई कमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष तैनात करके संदेश साफ़ कर दिया है। अच्छा होगा की कैप्टेन को वक्त की सच्चाई को समझते हुए अच्छे माहौल में अलविदा बोल देना चाहिए। मल्ली ने आगे कहा की अगर कैप्टन ने सिद्धू की हिमायत करने वाले मंत्रियों को हटाने की कोशिश की तो उन्हें भी हटाया जा सकता है। कैप्टन तो आज यह चाहते हैं कि नवजोत से बेहतर है कि सुखबीर सत्ता में आ जाएं।