कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 जून को पार्टी के महासचिवों पर प्रभारियों की बैठक बुलाई है। कांग्रेस पार्टी आम लोगो से जुड़े महंगाई के मुद्दे पर फिर सड़क पर उतर सकती है। सोनिया गाँधी द्वारा बुलाई इस बैठक में प्रमुख रूप से इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। केंद्र सरकार को घेरने के लिए इस बैठक में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के खिलाफ आंदोलन करने को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता रणनीति बनाएंगे।
बता दे, हाल ही में पेट्रोल डीजल की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन किया था। लेकिन पेट्रोल डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है और कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चूका है।
इसके अलावा अन्य मौजूदा मुद्दों और राजनितिक हालातो को लेकर विशाल विमर्श किया जाएगा, जिनमे आगामी विधानसभा चुनाव जैसे मुद्दे भी शामिल है। वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए होने वाली ये बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी।