Bharat Vritant

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने 291 उम्मीदवारों के नामों का एलान करते हुए अपने सारे पत्ते खोल दिए। वहीं, भाजपा ने अब तक सिर्फ 57 प्रत्याशियों के नाम ही घोषित किए हैं। इस बीच राज्य की नंदीग्राम विधानसभा सीट सबसे ज्यादा हॉट हो चुकी है। दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बार नंदीग्राम सीट से ताल ठोकी है और भाजपा ने उनके जवाब में सुवेंद्र अधिकारी को मैदान में उतारा है। राजनीति के ये दोनों धुरंधर एक-दूसरे को करारी मात देने का दावा कर रहे हैं।

नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए ममता बनर्जी 11 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगी। गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने बीते दिनों एलान किया था कि वह 10 मार्च को नंदीग्राम जाएंगी और 11 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। माना जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस जल्द ही अपना घोषणा-पत्र भी जारी कर सकती है।

बता दें कि ममता बनर्जी के एक दिन बाद भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। सुवेंदु ने एक वक्त पर तृणमूल कांग्रेस में बड़ी भूमिका निभाई थी, लेकिन अब वह ममता बनर्जी को हराने के लिए दम भर रहे हैं। सुवेंदु अधिकारी का कहना है कि वह ममता बनर्जी को 50 हजार वोटों से हराएंगे।

गौरतलब है कि बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे, जबकि आखिरी चरण के चुनाव 29 अप्रैल को होंगे। 2 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। टीएमसी ने अब तक सभी 291 और भाजपा ने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। बता दें कि भाजपा इस बार बंगाल में 200 से अधिक सीटें का दावा कर रही है।