राज्यसभा में कल हुए हंगामे को लेकर आज विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च किया। इस मार्च में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया की विपक्ष को संसद में बोलने की अनुमति नहीं है, यह लोकतंत्र की हत्या है। इससे पहले आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यकाल में विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक की थी।
राहुल गाँधी ने कहा – ” सरकार ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा नहीं करवाई, जासूसी कांड पर भी चर्चा नहीं करवाई। सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है। देश की 60 प्रतिशत जनता की आवाज नहीं सुनी गई, जनता की आवाज का अपमान हुआ है। हम किसानो के मुद्दे संसद के आनद नहीं उठा पाए इसीलिए बाहर आये है। यह लोकतंत्र की हत्या से कम नहीं है। “
वहीँ मार्च में शामिल शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा – ” मार्शल्स की ड्रेस में बाहर से प्राइवेट लोगो ने कल जी महिला सदस्यों के साथ किया उससे लगा जैसे मार्शल लॉ लगा लो। मुझे लगा में पाकिस्तान बॉर्डर पर खड़ा हूँ। “
15 पार्टियों के नेता और सांसद ने विजय चौक तक पैदल मार्च कर रहे है। पैदल मार्च करने के बाद विपक्ष के नेता राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से भी मिलेंगे। कल जनरल इन्शुरन्स बिल को लेकर राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ था। विपक्ष ने सरकार पर मार्शलो के जरिए बदतमीजी का आरोप लगाया तो सरकार ने विपक्षी सांसदों पर मार्शल से मारपीट का आरोप लगाया।
वहीँ कांग्रेस का दलित उत्पीड़न के खिलाफ आज हल्ला बोल है। दिल्ली कांग्रेस और दलित कांग्रेस दलितों पर अत्याचार के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगी।इस प्रदर्शन में राहुल गांधी समेत अन्य कई बड़े नेता भी शामिल होंगे।