देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है। लेकिन इस मौके पर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी खराब तबीयत की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाई। राहुल गांधी भी पार्टी के स्थापना दिवस से ठीक पहले निजी विदेश यात्रा पर चले गए और कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। किसान आंदोलन के बीच ऐसे राहुल का जाना चर्चा का विषय बन चुका है। एक तरफ सत्ताधारी बीजेपी इसपर कांग्रेस को घेर रही है वहीं कांग्रेस के नेताओं को किसी ना किसी तरह राहुल का बचाव करना पड़ रहा है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर कहा- कांग्रेस इधर अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल ‘9211’ हो गए। वहीं यूपी डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस भी जानती है कि राहुल की राजनीति के प्रति जैसी गंभीरता होनी चाहिए वैसी नहीं है। वे केवल प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में अपशब्दों का प्रयोग कर सकते हैं जो वे लगातार करते हैं। वहीं बीजेपी नेता डीके अरुणा ने कहा कि वह टूरिस्ट राजनेता हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 90 फीसदी नेता राहुल गांधी के बचाव की कोशिश कर रहे हैं। कब कांग्रेस वाले लोगों के बारे में सोचेंगे? किसान भाई और बहनों ऐसे टूरिस्ट राजनेता के चक्कर में मत आना।

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी अपनी नानी को देखने गए हैं, इसमें गलत क्या है? सभी को निजी यात्रा करने का अधिकार है। बीजेपी दोयम दर्जे की राजनीति कर रही है। वे सिर्फ राहुल को टारगेट कर रहे हैं। कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह में राहुल की गैर-मौजूदगी पर सवाल पूछने पर पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- हम पहले ही बता चुके हैं कि राहुल कुछ दिन की पर्सनल विजिट पर हैं, वे जल्द वापस लौट आएंगे। वहीं, प्रियंका गांधी ने सवालों के जवाब नहीं दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *