Bharat Vritant

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयान को लेकर घिर गए हैं. राहुल गांधी तिरुवनंतपुरम में बतौर वायनाड सांसद अपने अनुभव साझा करते हुए कुछ ऐसा कह गए कि पूरा मामला दक्षिण बनाम उत्तर भारत हो गया है. ‘दक्षिण बनाम उत्तर’ के बाद राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी ने राहुल गांधी पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तीखा हमला बोलते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है- ‘एहसान फरामोश! इनके बारे में तो दुनिया कहती है- थोथा चना बाजे घना.’ बता दें, 2019 के लोक सभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी और तिरुवनंतपुरम की वायनाड सीट से चुनाव लड़े थे. इसी चुनाव में राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी ने पटखनी दी थी. ‘कन्फ्यूज न हों राहुल, भारत एक है’

इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. अनुराग ठाकुर ने कहा है, ‘अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्धता की कमी होने की वजह से आपको हार का सामना करना पड़ा. कृपया कन्फ्यूज न हों. भारत एक है.’

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. योगी ने ट्वीट किया है, ‘श्रीमान राहुल जी, सनातन आस्था की तपस्थली केरल से लेकर प्रभु श्री राम की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश तक सभी लोग आपको समझ चुके हैं. विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है. हम उत्तर या दक्षिण में नहीं, पूरे भारत को माता के स्वरूप में देखते हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *