इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में चुनाव आयोग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग अपने सभी कर्माचारियों और अधिकारियों की 100 फ़ीसदी उपस्थिति का आदेश दिया है। यानी उन सभी लोगों को ऑफिस आने को कहा है जो कोराना वायरस के संक्रमण के चलते घर से काम कर रहे थे। ऑफिस आने से सिर्फ ऐसे स्टाफ को छूट मिलेगी जो कोरोना के चलते क्वारंटीन हैं। इन्हें पहले की तरह घर से काम करने की इजाजत होगी। साथ ही चुनाव आयोग ने कहा है कि सभी लोगों को ऑफिस में कोरोना के प्रोटोकॉल फॉलो करने होंगे। इसके तहत उन्हें मास्क लगाना होगा। साथ ही वे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।
जिन 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं वो है तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी। यहां अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग को इन राज्यों में 24 मई तक चुनाव की प्रक्रिया खत्म करनी है।