बिहार में एनडीए में चल रही अनबन के बीच आरजेडी जेडीयू के करीब जाने के नए तरीके सोचने में लगा है। जहां एक तरफ आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी ने नीतीश कुमार को ऑफर दिया था कि वो तेजस्वी को सीएम बना दें तो हम 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश के पीएम बनने में मदद करेंगे। इसके बाद अब आरजेडी नेता और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री श्याम रजक ने दावा किया है कि जेडीयू कभी भी टूट सकती है क्योंकि नीतीश के 17 विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं और वे कभी भी आरजेडी में आ सकते हैं।
आरजेडी नेता श्याम रजक ने दावा किया है कि भाजपा की कार्यशैली से नाराज जेडीयू के विधायक बिहार की एनडीए सरकार को गिराना चाहते हैं और जेडीयू का साथ छोड़कर आरजेडी के साथ आना चाहते हैं।
वहीं श्याम रजक के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि वह ऐसे भ्रामक बयान देकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। राजीव रंजन ने कहा कि जेडीयू पूरी तरीके से एकजुट है और भाजपा के साथ मिलकर 5 साल बिहार में सरकार चलाएगी। जेडीयू में कहीं कोई असंतोष नहीं है। अरुणाचल की घटना से जेडीयू आहत जरूर है मगर पार्टी के विधायक किसी के झांसे में नहीं आने जा रहे हैं। श्याम रजक कह रहे हैं कि जेडीयू के 17 विधायक उनके संपर्क में हैं लेकिन मेरा कहना है कि उन्हें अपना घर संभालना चाहिए क्योंकि आरजेडी के ही विधायक तेजस्वी यादव की कार्यशैली से परेशान हैं।