साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने पॉलिटिक्स में आने का फैसला अचानक बदल दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में ट्वीट भी जारी किया है। अब वह अपनी पॉलिटिकल पार्टी शुरू नहीं करेंगे। इसके पीछे बड़ी वजह उन्होंने अपनी सेहत खराब होना बताया है। उन्होंने कोरोना के नए स्ट्रेन से भी डर जताया है साथ ही तबीयत खराब होना राजनीति में ना आने के लिए ईश्वर का इशारा बताया है। रजनीकांत ने वजह भी बताई कि क्यों कोरोना की वैक्सीन आने पर भी उनको खास फायदा नहीं होगा।

बीते दिनों रजनीकांत ने घोषणा की थी वह 31 दिसंबर को अपनी पार्टी अनाउंस करेंगे और 2021 में चुनाव भी लड़ेंगे। अब उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्होंने यह फैसला बदल लिया है। ना वह पार्टी लॉन्च करेंगे ना ही तमिलनाडु के जनरल इलेक्शन में भागीदारी करेंगे। उन्होंने अपने हैंडल से ट्वीट किया है, तमिलनाडु के लोगों का अभिवादन जो ऐसे भगवान हैं जो मुझे जीवित रखथे हैं। मैं हैदराबाद फिल्म ‘Annaatthe’ की शूटिंग करने गया था। वे वहां रोजाना 120 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाता था। हर कोई मास्क और ग्लव्स पहनकर पूरी सावधानी बरत रहा था। इतने प्रिकॉशंस के बाद भी वहां 4 लोगों को कोरोना हो गया। डॉक्टर को शूटिंग करनी पड़ी और मेरा टेस्ट भी किया गया। हालांकि मेरा कोविड टेस्ट नेगेटिव आया लेकिन मुझे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी।

उन्होंने लिखा, इसे मैं अपने ईश्वर की चेतावनी मान रहा हूं। पार्टी शुरू करने के बाद मैं सिर्फ प्रेस और सोशल मीडिया से कैंपेनिंग करूंगा तो लोगों के बीच राजनीतिक बदलाव नहीं ला पाऊंगा और ना ही चुनाव जीत पाऊंगा। रजनीकांत ने लिखा कि कोरोना का नया वेरियंट आ गया है। वह इम्यूनो सप्रेसेंट दवाएं लेते हैं जिससे इम्यून सिस्टम कमजोर है और वैक्सीन आने के बाद भी उनको फायदा नहीं होगा। रजनीकांत ने कहा, अगर मैं इस दौरान लोगों से मिलूंगा और कैंपेन के दौरान मेरी हेल्थ पर असर पड़ा तो मेरे साथ यात्रा करने वाले लोगों को भी कठिनाइयां झेलनी होंगी। मेरे साथ आने वाले लोगों को मैं बलि का बकरा नहीं बना सकता। उन्होंने लोगों से वादा ना निभा पाने का दुख जताया और कहा कि ना वे पॉलिटिकल पार्टी शुरू करेंगे ना ही राजनीति में आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *