Bharat Vritant

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज असम पहुंचे. इस दौरान शाह ने नागांव में महा मृत्युंजय मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव’ में हिस्सा लिया. यहां अमित शाह ने कहा, ‘महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन के वक्त कहा था कि असम सही में भाग्यशाली है कि यहां 500 साल पहले शंकरदेव जी ने जन्म लिया. श्रीमंत शंकरदेव ने दूरदृष्टि के साथ पूरे पूर्वी क्षेत्र को भारत के साथ जोड़ने का प्रयास किया था’.

अमित शाह ने कहा, ‘महात्मा गांधी जी ने आजादी के आंदोलन के समय एक बहुत बड़ा वाक्य श्रीमंत शंकर देव जी के लिए कहा था कि असम सही में बहुत भाग्यशाली है कि 500 वर्ष पहले यहां शंकर देव जी ने जन्म लिया जिन्होंने असमवासियों को एक आदर्श दिया और राम राज्य की कल्पना को पुनर्जिवित किया.

शाह ने कहा, ‘असम में 15 साल तक कांग्रेस की सरकार रही मगर कभी श्रीमंत शंकर देव जी की भूमि को उन्होंने पुण्य स्थली मानकर उसमें एक स्मारक बनाने का काम नहीं किया’. आपने पांच साल पहले बीजेपी को मौका दिया और हमारे दोनों नेताओं ने 100 साल तक श्रीमंत शंकर देव जी के संदेश को आगे बढ़ाने का काम किया’.

गृहमंत्री शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे उत्तर पूर्व में विकास की नई शुरुआत हुई है. पहले असम आंदोलन हिंसा से जाना जाता था. उन्होंने कहा, ‘आज पीएम मोदी ने असम का गौरव बढ़ाने के लिए कई कार्य किए हैं. मोदी जी ने 5 साल में करीब 35 बार उत्तर पूर्व का दौरा कर यहां के विकास कार्यों को गति दी है’.

शाह ने कहा, ‘बाढ़ की वजह से यहां लाखों लोग अपने घर को छोड़कर जाने के लिए मजबूर होते हैं. सैटेलाइट के माध्यम से ऐसे स्थान ढूंढे गए हैं, जहां से पानी को डायवर्ट करके बड़े-बड़े तालाब बनाए जाएंगे. सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी. पर्यटन स्थल बनाए जाएंगे और असम को बाढ़ मुक्त बनाया जाएगा’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *