BHARAT VRITANT

उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. विपक्षी दल कांग्रेस भी चुनाव को लेकर रणनीति बना रही है. प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस पौड़ी जिले में परिवर्तन रैली कर रही है. रैली के जरिए कांग्रेस घर-घर जाकर जनता से संपर्क कर रही है. कांग्रेस ने चुनाव को देखते हुए जिले की 6 विधानसभाओं के लिए विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. इसके अलावा जिले के प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है. पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी को जिले का प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने सभी 6 विधानसभा सीटों पर जीत का पताका फहराने की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं बूथ स्तर तक पार्टी का प्रचार करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए राजेंद्र भंडारी ने नवनियुक्त इलेक्शन कोऑर्डिनेटर और विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अहम निर्देश दिए गए. इसके साथ ही परिवर्तन रैली के जरिये पार्टी का प्रचार करने और कांग्रेस की सदस्यता बढ़ाने की भी जिम्मेदारी दी गई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में जीत की तैयारी कर रही है. पार्टी की तरफ से सीएम पद के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय आने पर सब बता दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *