Bharat Vritant

तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। बुधवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना लिया गया। वह त्रिवेन्द्र सिंह रावत की जगह ली। केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में यहां संपन्न हुई विधायक दल की करीब 30 मिनट तक चली बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधायक दल के नेता के रूप में पौड़ी गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत के चुने जाने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आपको बधाई। रावत के पास प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव है। मुझे पुरा विश्वास है कि वह उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। भाजपा का आगे ले जाएंगे। बहुत-बहुत बधाई।

त्रिवेन्द्र सिंह ने तीरथ को विधायक दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। रावत आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पार्टी महासचिव व उत्तराखंड मामलों के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित सभी सांसद और विधायक मौजूद रहे।