BHARAT VRITANT

राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों में आज मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक होगी। इन 90 निकायों में से अभी 60 भाजपा के पास हैं और पिछली बार 35 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। वोटिंग के दौरान दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी और बिना मास्क वोटिंग की अनुमति नहीं होगी। चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने कहा कि इन चुनावों के लिए 18510 नामांकन फाइल किए गए थे। कुल 9930 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटिंग बूथ पर कोरोना को देखते हुए सैनिटाइजर और सोशल डिस्टैंसिंग के इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने वोटर्स से भी सावधानी बरतने की अपील की है। 90 निकायों में कुल 5253 पोलिंग बूथ हैं और 3035 वॉर्ड हैं। यहां पर लगभग 30,28,544 वोटर हैं। इनमें से पुरुष और महिलाओं की संख्या लगभग आधी-आधी है। निकाय चुनाव जारी है। दोपहर 12 बजे तक 26 फीसदी वोटिंग हुई है। मतदान और मतगणना में लगभग 30 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

निकाय चुनावों का परिणाम 31 जनवरी को आएगा। मतगणना सुबह लगभग 9 बजे से शुरू होगी। इस बार प्रत्याशियों पर प्रतिबंध था कि वे केवल घर – घर जाकर वोट मांग सकते थे। रैली, जनसभा, नुक्कड़ सभा और जुलूस को अनुमति नहीं दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *