कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अहमदाबाद में 31 दिसंबर की रात कोई पार्टी नहीं आयोजित की जाएगी। पुलिस उपायुक्त हर्षद पटेल ने कहा की कोरोना की वजह से शहर में पहले से ही नाईट कर्फ्यू लागू है, इसको देखते हुए 31 दिसंबर की रात सभी तरह की जश्न पर रोक रहेगी। अगर इस दौरान कोई नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आगे उन्होंने कहा कोरोना से जुड़े नियम तोड़ने वाले या नशा करने वाले लोगो को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी अलग-अलग इलाको में तैनात रहेंगे। इसके साथ ही 31 दिसंबर रात नौ बजे से पहले जश्न मनाने वालो को सामाजिक दुरी और मास्क पहनने समेत कोरोना वायरस के सभी नियमों का पालन करना होगा।
अहमदाबाद में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसे देखते हुए शहर में जारी नाईट कर्फ्यू को अगले आदेश तक बढ़ाने की घोषणा की गयी थी।